देवेंद्र यादव से मिले जीतू पटवारी ने जेल से निकलने के बाद बीजेपी को लेकर कह दी ये बात…
मध्यप्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज बलौदा बाजार हिंसा मामले में बीते एक महीने से जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से जेल में मुलाकात की, मुलाकात के बाद कर बाहर आए जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की विधायक देवेंद्र यादव को उनके परिजनों से मिलने नहीं दिया जा रहा , देवेंद्र को उनके परिजनों से कम से कम दो बार मुलाकात की अनुमति मिलनी चाहिए, वही बीजेपी पर तंज कस्ते हुए जीतू पटवारी ने कहा की
बलौदा बाजार में जो घटना हुई वह शासन प्रशासन की अक्रमन्यता थी,उनका फेलियर था, जहां भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां इस प्रकार की घटनाएं होती है, उन्होंने देवेंद्र यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी रगों में भी कांग्रेस का खून है और वे सभी परिस्थितियों से लड़ लेंगे, जीतू पटवारी ने कहा कि हमें न्यायपालिका और कानून पर पूरा विश्वास है, आगे उन्होंने कहा की जब भी फैसला आएगा तो सरकार और सरकार के नुमाइंदे ही कटघरे में खड़े दिखाई देंगे,जीतू पटवारी ने यह भी कहा कि थी 90 दिन होने को आ गए हैं,लेकिन सरकार चालान पेश नहीं कर रही है,इन्हें डर है कि चालान पेश होने के बाद यदि फैसला आ गया तो वे कटघरे में खड़े दिखाई दे सकते हैं,
कश्मीर घाटी के लोग इस चुनाव में क्या धारा 370 वापसी के लिए वोट कर रहे हैं