
भारत दौरे में न्यूजीलैंड की टीम आने वाली है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 मैच खेला जायेगा। ऐसे में भारत टीम की ओर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टेस्ट सीरीज से आराम दिया जा सकता है. पहले मैच में रेगुलर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में भारतीय टीम मैदान में उतर सकती है. 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने रहाणे की कप्तानी में ही मेजबानों को टेस्ट सीरीज हराई थी. ऐसे में खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे पर ही टीम मैनजमेंट ने पहले टेस्ट मैच के लिए भरोसा जताया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली द्वारा पहले टेस्ट का हिस्सा बनने से मना करने के बाद रोहित शर्मा को इस मैच में कप्तान बनाने पर चर्चा हुई. रोहित को दूसरे टेस्ट में आराम देने की प्रारंभिक योजना थी. विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे. ऐसा विचार था कि रोहित को दूसरे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है. हालांकि बाद में रोहित के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें पूरी टेस्ट सीरीज से ही आराम देने का निर्णय लिया गया.
रोहित शर्मा आईपीएल 2021 के पहले चरण के मैचों के बाद से ही लगातार अपने घर से दूर हैं और क्रिकेट खेल रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा बनने के बाद वो इंग्लैंड में ही मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेले। इसके बाद भारतीय टीम ने आईपीएल और फिर टी20 वर्ल्ड कप खेला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित पहली बार रेगुलर टी20 कप्तान के तौर पर खेलेंगे.
रिपोर्ट में बताया गया कि पहले टेस्ट मैच में अंजिक्य रहाणे कप्तानी करेंगे. रहाणे की हालिया फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें कप्तानी देना नहीं चाहते थे. बताया गया कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रिषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को पूरी टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है.