मनोरंजन
बेहद के दूसरे सीज़न में फिर साथ दिख सकते है जेनिफर और कुशाल
जेनिफर विंगेट और कुशाल टंडन का पॉपुलर ड्रामा बेहद साल 2017 में ऑफ एयर हो गया था. हालांकि दर्शकों के बीच ये शो काफी लोकप्रिय है और यही कारण है कि कई दर्शकों ने इस शो के दूसरे सीजन की डिमांड भी करते रहे हैं. ये शो माया और और अर्जुन की लवस्टोरी पर आधारित था.
हाल ही में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल पर एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि बेहद सीज़न 2 का प्रीमियर अप्रैल में होगा. माना जा रहा है कि इस शो में जेनिफर विगेंट लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाएंगी हालांकि मेन लीड पर अब तक फैसला नहीं हो पाया है.