दशहरे के त्यौहार में जहां आज युवा धूमधाम से दशहरा मानाने में व्यस्त हैं. वही इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) जेईई एडवांस 2021 का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है.
इस बार परीक्षा में 41862 छात्र-छात्राओं ने यह परीक्षा पास किया है. वही जेईई एडवांस के पेपर 1 और पेपर 2 में कुल 141699 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. था उसमें 41862 लड़के और 6452 लड़कियां शामिल हुई थी.
जेईई एडवांस की परीक्षा में आईआईटी दिल्ली रीजन के मृदुल अग्रवाल ने इतिहास रच दिया है. मृदुल ने टॉप करने के साथ-साथ प्रवेश परीक्षा में बेहतरीन स्कोर भी अर्जित किए हैं. परीक्षा में 360 में से 348 अंकों के साथ 96.6 फीसदी अंकों से सफलता हासिल की है.वही लड़कियों में आईआईटी दिल्ली जोन की ही काव्या चोपड़ा ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्हें 360 में 286 अंक प्राप्त हुए हैं.
बता दें कि पिछले दशक में सबसे ज्यादा स्कोर 96 फीसदी रहा है. मृदुल ने जेईई मेन 2021 की भी परीक्षा में टॉप किया था. जेईई मेंस में बेहतर स्कोर करने वाले 2.5लाख छात्र-छात्रों को जेईई एडवांस में बैठने का मौका मिलता है.
joSSA के तहत रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू होगी. पहला माक सीट आवंटन 22 अक्टूबर से सुबह 10:00 बजे जारी होगा. दूसरी सीट आवंटन की लिस्ट 24 अक्टूबर को जारी होगी. वही सीट आवंटन का पहला राउंड 27 अक्टूबर सुबह 10:00 बजे से शुरू किया जाएगा. 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग,फीस ,पेमेंट ,डॉक्यूमेंट ,अपलोड, रिस्पांस की प्रक्रिया की जाएगी. आप अधिकारिक लिंक jeeadv.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.