
जशपुर। जिले के पत्थलगांव में हुई घटना पर दो अधिकारीयों पर गाज गिरी है. मामले पर कार्रवाई करते हुए एसपी विजय अग्रवाल ने एएसआई कृष्ण कुमार साहू को निलंबित तो वहीं थाना प्रभारी संतलाल आयाम को लाइन अचैट कर दिया है.
READ MORE:CG BREAKING: जशपुर घटना पर सीएम के शख्त निर्देश, घटना पर होगी कड़ी कार्रवाई, रमन सिंह ने कहा 50- 50 लाख का मुआवजा दे सरकार
हादसे की मिली जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमपी 18 सी 5319 में गांजा भरा हुआ था. भीड़ तक पहुंचने से पहले कार सवार ने एक व्यक्ति को कुचला था, जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए भीड़ उसके पीछे भागी. तब कार सवार युवक ने वाहन की रफ्तार तेज कर दी. जिससे सामने दुर्गा विसर्जन करने जा रहे भक्तों को रौंदते हुए कार आगे निकल गई.
READ MORE: CG BREAKING: पत्थलगांव के 4 लोगों की मौत, गाँजे से लदी गाड़ी ने मारा ठोकर, 3 गम्भीर रूप से घायल और 16 का चल रहा इलाज, देखें वीडियो
इस घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकडे गए आरोपी बबलू विश्वकर्मा (21 वर्ष) और शिशुपाल साहू (26 वर्ष) है. दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के निवासी हैं. दोनों आरोपी ओडिशा से गांजा तस्करी कर कार में गांजा रखकर छत्तीसगढ़ से होते हुए मध्यप्रदेश जा रहे थे. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस क़ानूनी कार्रवाई कर रही है.READ MORE:बड़ी खबर: भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत, दर्जनों घायल, सीएम ने जताया शोक…
बता दें कि जशपुर जिले के पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, 14 लोग घायल हैं.