Janmashtami 2023 : आज या कल, कब है जन्माष्टमी? जानें पूजा के लिए क्या है शुभ मुहूर्त

जन्माष्टमी पर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर रोहिणी नक्षत्र में श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। इसीलिए जन्माष्टमी की तिथि रोहिणी नक्षत्र को देखकर ही निर्धारित की जाती है। आइए जानते है इस बार किस तारीख को जन्माष्टमी मनाई जाएगी।
पंचांग के अनुसार, भाद्रपद की कृष्ण अष्टमी तिथि 6 सितंबर की दोपहर 3 बजकर 38 मिनट पर शुरू हो रही है। इस तिथि का समापन 7 सितंबर की शाम 4 बजकर 14 मिनट पर होगा। ऐसे में रोहिणी नक्षत्र 6 सितंबर की पूरी रात रहने वाला है। इस चलते 6 सितंबर के दिन ही जन्माष्टमी मनाई जा रही है। वहीं, वैष्णव संप्रदाय के लोग 7 सितंबर के दिन जन्माष्टमी मना रहे हैं। जन्माष्टमी की पूजा का शुभ मुहूर्त 6 सितंबर की रात 11 बजकर 56 मिनट से लेकर देररात 12 बजकर 42 मिनट तक रहेगा। इस बीच बाल गोपाल की पूजा की जाती है।