भुनेश्वर। ओडिशा के मार्कोण्डा के पास जनशताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई सभी यात्री सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार, ट्रेन के कूड़ेदान में किसी ने सिगरेट पीने के बाद उसका टुकड़ा फेंक दिया था, इससे ये आग लगी है। ट्रेन की गति अधिक होने से पूरे कोच में धुंआ फैल गया। इससे यात्री डर गए और रेल विभाग को इसकी जानकारी दी। इसके बाद ट्रेन को सोरो स्टेशन के पास रोकककर आग को बुझा दिया गया है। ट्रेन में सुरक्षा व्यवस्था को जांच करने के बाद 20 मिनट बाद फिर ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना कर दिया गया है।
रायगड़ा जिले में आज भूकंप के हल्का झटका महसूस किया गया। रिएक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी जाने की जानकारी विशेष राहत आयुक्त कार्यालय से दी गई है हालांकि भूकंप के कारण किसी प्रकार के धन जीवन की हानि नहीं होने की सूचना है।