श्रीनगर। कश्मीर के डोडा जिले में रविवार सुबह से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मार गिराया गया है। वहीं, एक जवान भी शहीद हो गया। पुलिस ने बताया कि आतंकियों को शनिवार रात को ही घेर लिया गया था, लेकिन एनकाउंटर सुबह शुरू हुआ। एक से तीन आतंकियों के इस मुठभेड़ में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। मुठभेड़ में सेना की 10 आरआर, सीआरपीएफ और डोडा पुलिस पुलिस की टीम शामिल है। जम्मू-कश्मीर, सीआरपीएफ, आतंकवादी
कश्मीर के बड़गाम के अरिजल खानसैब में सुरक्षाबलों ने 16 मई को एक आतंकी ठिकाने का पता लगाया था। लश्कर-ए-तैयबा के मददगार जहूर वानी और उसके 4 साथियों को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि ठिकाना सुरंगनुमा था। यहां से हथियारों के साथ गोला-बारूद भी बरामद किया गया। यह सुरंग जहूर वानी के घर से करीब 500 मीटर दूर है। ऐसा कहा जा रहा है कि वानी लंबे वक्त से आतंकियों की मदद कर रहा था।