
नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के पीछे जायरा वसीम ने ‘धर्म से दूर’ होने को वजह बताया था। हालांकि उनके इस तर्क को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग राय देखने को मिली। वहीं बॉलीवुड से लेकर राजनीति से जुड़ी दिग्गज हस्तियों ने भी इस पर अपनी-अपनी बात रखी।
बॉलीवुड छोड़ने के ऐलान के करीब दो हफ्ते बाद अब जायरा वसीम ने एक और पोस्ट इंस्टाग्राम पर लिखी है। इस पोस्ट में उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए खास संदेश लिखा है। इस पोस्ट में उनका कभी बेहद भावनात्मक नजर आया तो कहीं पर वो कुछ आध्यात्मिक सी नजर आती हैं।
जायरा वसीम
जायरा वसीम ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मकान के दीवार की धुंधली सी तस्वीर शेयर की, साथ ही एक मैसेज भी लिखा। अपनी पोस्ट में जायरा ने लिखा- “अपनी आग को बुझने नहीं दें, निराशा के दलदल में भी अपने अंदर की अद्वितीय चिंगारी के साथ हमेशा चमकते रहें। आप जैसी दुनिया चाहते थे वैसी नहीं मिली हो तो भी इसके लिए अपनी आत्मा के नायक को अकेला मत छोड़ें। आप जैसी दुनिया चाहते हैं, उसे पाया जा सकता है।”
एक मकान के दीवार की धुंधली सी तस्वीर की शेयर
जायरा वसीम ने अपनी इस पोस्ट को शेयर करने से पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट बना दिया। बता दें कि जायरा वसीम ने 30 जून को फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया था। जायरा ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा था, “उन्हें लगता है कि वो ‘एक्टिंग के कारण अल्लाह’ से दूर हो रही हैं।” जायरा ने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लंबा बयान शेयर करते हुए अपनी बात रखी थी।
जायरा वसीम ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में किया ये बड़ा बदलाव
जायरा ने लिखा था, “5 साल पहले मैंने बॉलीवुड में आने का फैसला लिया था और उसके बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल गई, ये यात्रा मेरे लिए आसान नहीं रही है, मैं लगातार 5 साल से लड़ रही हूं लेकिन अब हिम्मत नहीं है इसलिए मैं बॉलीवुड से अपना नाता हमेशा के लिए तोड़ रही हूं।” वहीं जायरा वसीम एक फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में जल्द ही नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वो प्रियंका चोपड़ा की बेटी का रोल प्ले कर रही हैं। फिल्म में फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में हैं।