बॉलीवुड:ED ने जेल में बंद अपराधी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की थी. इससे पहले पिछले साल 5 दिसंबर को देश से बाहर जाने का प्रयास कर रहीं जैकलीन फर्नांडिस को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था. उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लुकआउट नोटिस भी जारी कर रखा है. करीब 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस के खिलाफ कार्रवाई की थी और अबतक जैकलीन को इस मामले में क्लीन चिट नहीं दी गई है.
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने अबू धाबी में आईफा अवॉर्ड्स में शिरकत करने के लिए दिल्ली की एक अदालत में अर्जी देकर 15 दिनों के लिए विदेश यात्रा की अनुमति मांगी है. उन्होंने अबू धाबी, फ्रांस और नेपाल की यात्रा करने के लिए अदालत से अनुमति मांगी है. पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन की अर्जी पर 18 मई को सुनवाई की जानी है.
प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े करीबी सूत्रों की मानें तो एक्ट्रेस जैकलिन और अपराधी सुकेश चंद्रशेखर के बीच करीबी रिश्ते थे और वह एक्ट्रेस पर पानी की तरह पैसे लुटाता था. सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को गोल्ड और डायमंड के गहने, इंपोर्टेड क्रॉकरी खरीदकर दी थीं. इनके अलावा 52 लाख रुपए का एक घोड़ा और 9-9 लाख की 4 पर्शियन बिल्लियां भी गिफ्ट की थीं. जैकलिन के लिए सुकेश ने कई चार्टर्ड फ्लाइट्स बुक की थीं.
सुकेश अभी तिहाड़ जेल में बंद है. सुकेश के अंतरिम जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद दोनों के बीच तीन बार मुलाकात हुई थी और ईडी के पास दोनों के बीच हुई मुलाकात की पुख्ता जानकारी है, जिसको लेकर अभिनेत्री से पूछताछ हो चुकी है.