पखांजुर से विप्लब कुंडू की रिपोर्ट-
कांकेर । जिले के चारामा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम उड़कुड़ा में ITBP के जवान ( Soldiers) ने रविवार की शाम को आत्मदाह ( fire) करने का प्रयास किया है। इसमें ITBP का जवान (Soldiers) 70 प्रतिशत जल गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर अस्पताल (hospital) में रेफर किया गया है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम लगभग 7 बजे उड़कुड़ा निवासी दिनेश जुर्री ITBP में पदस्थ है। वह छुट्टी पर गांव आया हुआ था। किसी कारणवश उसने अपने घर में खुद को आग लगकर आत्माहत्या करने का प्रयास किया। उसकी ये हालत देखकर घर में कोहराम मच गया। कोई पानी लेकर दौड़ा तो कोई मिट्टी डालने की कोशिश करने लगा। जब तक उसको लोग बचा पाते दिनेश जुर्री 70 प्रतिशत जल चुका था।
रायपुर किया गया रेफर
आईटीबीपी जवान के परिजन उसे चारामा अस्पताल लाए । डॉक्टरों ने उनकी स्थिति देखते हुए उसे रायपुर रेफर (refer) कर दिया। जहां उनका उपचार जारी है। वहीं डॉक्टरों ने बताया कि जवान का शरीर 70℅ जल गया था। पर अभी तक आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस (police) मामले में पूछताछ कर रही है।