
बस्तर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को कई जगहों पर आईटी की रेड पड़ी। वहीं अन्य जिलों के बाद आईटी की टीम ने आज गुरुवार की सुबह 6 बजे धरमपुरा में स्थित बड़े प्रशासनिक अधिकारी के घर छापा मारा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईटी की टीम ने धरमपुरा के बृजराज नगर में स्थित माइनिंग विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग के घर में छापा मारा है। सुरक्षा के मद्देनजर सीआरपीएफ के जवान घर के बाहर तैनात किए गए है। वहीं आईटी की टीम उक्त अधिकारी के घर में दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है। बताया गया है कि बीते दिनों ही उक्त अधिकारी जगदलपुर शिफ्ट हुआ था। आईटी की टीम की इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है।फिलहाल आईटी की टीम की कार्रवाई अब भी जारी है।