डॉग के काटने के बाद जिम्मेदारी हमारी, डॉग बाइट के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ मंत्री ने दिया बयान ….

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक हुई, जहाँ साय मंत्रिमंडल के विस्तार में डॉग बाइट के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा- कि डॉग के बाइट करने के बाद की जिम्मेदारी हमारी है, और हम चाहते हैं कि एक भी केस ना आए, इसके साथ ही रेबीज के इंजेक्शन का स्टॉक हमारे पास उपलब्ध है, जिस तरीके से कुत्तों की संख्या बढ़ रही है, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा सकता है, कुत्तों की वजह सड़कों में दुर्घटना भी हो रही है, इस पर स्थानीय प्रशासन को संज्ञान लेकर चर्चा करनी चाहिए,
वही मौसमी बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी- कर्मचारियों को विशेष एक्टिव रहने को निर्देश दिए है, मंत्री ने बताया की 1000 से ऊपर रैपिड रिस्पांस की टीम बनाई गई है, और सभी सभी जिलों की मॉनिटरिंग की जा रही है, कहीं भी नियंत्रण से बाहर की स्थिति नहीं है, आगे उन्होंने कहा की मेकाहारा सरकारी अस्पताल के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है, इसके साथ ही 700 बिस्तरों और नए भवन की स्वीकृति हुई है,
सांसद बृजमोहन और चिंतामणि ने लोकसभा में उठाया रेलवे का मुद्दा,मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया ये जवाब