रायपुर। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में सवर्ण आरक्षण का मुद्दा गूंजा। सवर्णों के 10 फीसदी आरक्षण को लेकर आज सदन खूब गरमाया। शून्यकाल में इस मामले को भाजपा विधायकों ने उठाया। विधायकों ने इस मामले को लेकर सरकार पर जानबूझकर देरी का आरोप लगाया।
बीजेपी विधायकों ने इस मामले में स्गथन पर चर्चा की मांग की। इस मामले को लेकर जमकर सदन में आरक्षण लागू करो के नारे गूंजने लगा। नारेबाजी करते हुए भाजपा विधायक गर्भगृह तक पहुंच गये। इस दौरान हंगामा बढ़ता देख सदन को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया।
सदन की कार्यवाही खत्म होते ही विधायकों का निलंबन समाप्त कर दिया गया, लेकिन हंगामा नहीं थमा। जिसके बाद संसदीय कार्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि गरीबों के आरक्षण को छत्तीसगढ़ में भी जल्द लागू किया जायेगा।
भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा और अजय चंद्राकर ने कहा कि सरकार ने कानून बनने के बाद प्रदेश में भी जल्द इसे लागू करने की बात कही थी, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया।