छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र की आज शुरुआत हुई, जहाँ प्रश्न काल के दौरान कई मुद्दे उठे, वही सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा, यहाँ विपक्ष धान खरीदी के मुद्दा को लेकर सरकार को घेरते हुए हुए नजर आए, सदन में विपक्ष ने धान खरीदी पर स्थगन ला दिया, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की किसान परेशान हो रहा है, सोसायटियों में लिमिट से खरीदी हो रही है बफर स्टॉक से धान सोसाइटी में रह गया है, धान खरीदी अधिकांश जगहों में बंद हो रही है धान खरीदी केंद्रों में नोटिस चस्पा कर दिया गया है, बहुत से जिलों में कुछ दिनों में धान खरीदी ठप हो जाएगी
राइस मिलर मुख्यमंत्री के पास गए थे, 80 रुपए में समझौता हुआ है..सरकार को पता ही नहीं है कि एक हाथ क्या कर रहा है, और ED की कार्रवाई चलती रहेगी, विभाग क्या उससे बंद हो जाएगा..सरकार धान खरीदी करना नहीं चाहती है सरकार धान खरीदी को प्रभावित कर रही है
वही आगे शराब मामले पर बघेल ने कहा की शराब मामले में ED जांच कर रही है तब दुकान क्यों नहीं बंद करते ..160 लाख मैट्रिक टन की धान खरीदी करनी है तब पहले सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए, क्या सरकार केवल फीता काटने और फूलमाला पहनने के लिए है
छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन क्या क्या हुआ ?