जियो इमेजिंग सैटेलाइट 12 अगस्त काे लॉन्च करने की तैयारी में इसरो

बेंगलुरू। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) फिर से फुल एक्शन में है। उपग्रह प्रक्षेपण की गतिविधियाें पर तेजी से काम शुरू हाे गया है। श्रीहरिकाेटा स्थित लाॅन्च पैड से 12 अगस्त काे जियाे इमैजिंग सैटेलाइट जीसैट-1 काे लाॅन्च करने की याेजना पर काम शुरू हाे गया है। इस उपग्रह काे जीएसएलवी-एफ10 राॅकेट से अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया जाएगा। इसराे के एक अधिकारी ने कहा कि हमने अस्थाई रूप से 12 अगस्त काे सुबह 5:43 बजे जीएसएलवी-एफ10 काे लॉन्च करने की योजना बनाई है। हालांकि यह उस दिन के माैसम पर निर्भर हाेगा।
जीसैट काे पृथ्वी से 36,000 किमी दूर कक्षा में स्थापित किया जाएगा। इस साल की यह दूसरी लाॅन्चिंग हाेगी। जीसैट-1 से प्राकृितक अापदाअाें अाैर अन्य अल्पकालिक घटनाअाें पर नजर रखी जा सकेगी। इससे कृषि, वन, खनिजाें, अापदा चेतावनी, माैसम संबंधित गतिविधियाें की जानकारी समय रहते मिल सकेगी।
पिछले साल राेकनी पड़ी थी लाॅन्चिंग
करीब 2,268 किग्रा वजनी जीसैट-1 का प्रक्षेपण पिछले साल पांच मार्च काे ही हाेना था। लेकिन अाखिरी वक्त में तकनीकी खामी का पता चलने पर इसे राेकना पड़ा था। उस समय आंध्र प्रदेश के नेल्लोर के श्रीहरिकोटा स्थित लॉन्च पैड पर पूरी तैयारी हाे चुकी थी।