
इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में अमेरिका खुलकर इजरायल के साथ खड़ा है। अमेरिकी रक्षा मंत्री ने इजरायल पहुंच कर अपने इजरायली समकक्ष के साथ मुलाकात की। वहीं इजरायल ने गाजा पट्टी सीमा पर टैंकों को तैनात कर दिया है। इजरायल ने गाजा में रहने वाले लोगों को जल्द से जल्द दूसरी जगह पर जाने का अल्टीमेटम दिया है।
गौरतलब है कि हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में इजरायल ने भी युद्ध का एलान कर दिया। दोनों के बीच जंग जारी है। इस बीच गाजा पट्टी की सीमा पर इजरायल के जवान टैंक के साथ तैनात हैं।
इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अपने अमेरिका के रक्षा मंत्री से कहा कि जब आपने कहा कि आप इजरायल के साथ खड़े हैं तो आपने दिखाया। आप यहां हमारे साथ खड़े हैं। आपने हमें दिखाया है कि सहयोगी होने, मित्र होने, भाई होने का क्या मतलब होता है।