दिल्ली में आईएस का आतंकी आईईडी विस्फोटक के साथ गिरफ्तार, आतंकी साजिश नाकाम

नई दिल्ली। दिल्ली में त्योहार पर आतंकी खतरे को पुलिस ने नाकाम कर दिया। पुलिस की स्पेशल सेल ने एनकाउंटर के बाद इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास आईईडी विस्फोटक भी मिला है। विस्फोटक को निष्क्रिय किया जा रहा है। पुलिस ने धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड पर शुक्रवार रात यह कार्रवाई की। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह ने यह जानकारी दी है।
पकड़े गए आतंकी का नाम अबू यूसुफ खान बताया जा रहा है। पता चला है कि आतंकी कई इलाकों में रेकी कर चुका था। साजिश में शामिल कुछ और लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनकाउंटर के दौरान दूसरा आतंकी फरार हो गया, उसकी तलाश में पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को यह कार्रवाई की थी। पकड़ा गया डॉक्टर रहमान (28) एमएस रमैया मेडिकल कॉलेज में ऑप्थेलमोलॉजिस्ट रह चुका है। रहमान के लिंक आईएस से जुड़े होने के आरोप हैं। रहमान की गिरफ्तारी आईएस से जुड़े एक व्यक्ति और उसकी पत्नी से मिली जानकारी के आधार पर की गई। पति-पत्नी मार्च में दिल्ली में गिरफ्तार किए गए थे।