नई दिल्ली। ईरान (Iran) में फंसे 234 भारतीय (Indians) स्वदेश पहुंच गए हैं। इसके अलावा इटली में फंसे 218 भारतीयों को भी स्वदेश लाया गया है। कोरोना वायरस (Corona virus) से प्रभावित इटली (Italy) में फंसे 211 छात्रों समेत कुल 218 भारतीय स्वदेश पहुंच गए हैं। विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि उनमें से सभी को 14 दिनों के लिए अलग रखा जाएगा। मुरलीधरन ने ट्वीट किया,‘मिलान से 211 छात्रों समेत 218 भारतीय दिल्ली पहुंचे।
14 दिनों तक रखा जाएगा निगरानी में
सभी को 14 दिनों के लिए निगरानी में रखा जाएगा। भारतीय जहां कहीं भी मुसीबत में हैं, भारत सरकार उन तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है।’ कोरोना वायरस से प्रभावित ईरान में फंसे 234 भारतीय स्वदेश पहुंच गए हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविववार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन भारतीयों में 131 छात्र और 103 श्रद्धालु हैं। बता दें कि ईरान से 58 भारतीय श्रद्धालुओं का पहला जत्था मंगलवार को लौटा था।
कहां बना है क्वारैंटाइन सेंटर
भारतीय सेना ( Indian Army) ने विदेश से लौटने वाले लोगों की जांच के लिए राजस्थान के जैसेलमेर में 1000 लोगों को रखने में सक्षम क्वारैंटाइन सेंटर बनाया है। इसमें ज्यादातर भारतीय प्रवासियों को रखने की व्यवस्था की गई है। यहां नियमित जांच और दवाओं के साथ ही साथ एक्सपर्ट डॉक्टर्स की व्यवस्था की गई है।