छत्तीसगढ़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
बड़ी खबर: एसीबी और ईओडब्लू से हटाए गए आईपीएस कल्लूरी, जी पी सिंह को मिली कमान
रायपुर। विवादास्पद आईपीएस एस आर पी कल्लुरी को राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए एसीबी और ईओडब्लू से हटा दिया गया है। कल्लुरी की जगह जी पी सिंह कोे एसीबी और ईओडब्लू का आईजी बनाया गया है। जबकि कल्लुरी को परिवहन विभाग का अपर आयुक्त बनाया गया।
राज्य सरकार ने कोंडागाँव के एसपी को भी बदल दिया है। आदेष के अनुसार सुजित कुमार कोंडागाँव के नए एसपी होंगे। राज्य सरकार द्वारा जारी 6 आईपीएस अफसरों के तबादलों के आदेश देखे।