
अबूधाबी। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का 32 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होना है। यह मैच अबूधाबी में खेला जाना है। दोनों टीमों एक दूसरे से पहले भिड़ चुकी हैं। 23 सितंबर को हुए इस मैच में मुंबई को 49 रनों से जीत मिली थी। यह मैच भी अबूधाबी में ही होना है।
दोनों टीमों के बीच पिछला मैच भी इसी मैदान पर हुआ था। ऐसे में कोलकाता जहां मुंबई से बदला चुकता करना चाहेगी, वहीं मुंबई अपना पुराना प्रदर्शन दोहराने की कोशिश करेगी। दोनों टीमें अंक तालिका में शीर्ष चार में हैं। मुंबई सात में से पांच मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे और कोलकाता सात में से चार मैच जीतकर चैथे स्थान पर है। इसी बीच खबर सामने आई है कि दिनेश कार्तिक ने कोलकाता की कप्तानी छोड़ दी है। अब टीम की कमान इयोन मोर्गन संभालेंगे।
कोलकाता को पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। टीम को 82 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या मुख्य स्पिनर सुनील नरेन हैं। उनकी गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध रिपोर्ट की गई है। वह आरसीबी के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे। अगर नरेन को टीम में जगह नहीं मिलती है तो उनकी जगह टीम टॉम बैंटन या लॉकी फर्ग्यूसन को जगह दे सकती है।