चेन्नई. इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट के 12वें संस्करण की शुरुआत शनिवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगी। पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेले जाएगा। आईपीएल में पहली बार दोनों टीमें उद्घाटन मैच में आमने-सामने हैं। वहीं पहली बार यह टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप से पहले हो रहा है। 23 मार्च से होने वाले आईपीएल-12 का फाइनल 12 मई को होगा, जबकि वर्ल्ड कप के मुकाबले 30 से 14 जुलाई तक इंग्लैंड में होने हैं। इस बार टूर्नामेंट का ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए किया है।
आईपीएल के अब तक के 11 संस्करण में सीएसके और आरसीबी के बीच कुल 23 मुकाबले हुए हैं। इनमें से धोनी की अगुआई वाली चेन्नई 15 मैच जीतने में सफल रही है। वहीं, विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी 7 मैच ही जीत पाई। एक मैच का नतीजा नहीं निकला।
उद्घाटन मुकाबले में सीएसके का सक्सेस रेट 50%
सीएसके 5वीं बार टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगी। अब तक हुए 4 मुकाबलों में से वह 2 को जीतने में सफल रही है। उसने 2009 में मुंबई इंडियंस, 2011 में कोलकाता नाइटराइडर्स, 2012 और 2018 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेला। इसमें से 2009 और 2012 में वह हार गई थी।