
रायपुर- रायपुर में अब रास गरबा/डांडिया एवं भजन के आयोजन की अनुमति मिल गयी है. जिला प्रशासन ने नवरात्रि के दिन यानि आज आदेश जारी किया है. इस आयोजन स्थल की क्षमता के आधार पर 50% लोग शामिल हो सकेंगे. कार्यक्रम का आयोजन रात्रि 10:00 बजे तक ही कर सकेंगे.
गाइड लाइन के अनुसार आयोजन स्थल पर प्रवेश एवं निकासी द्वार की अलग अलग व्यवस्था होगी. आयोजन में सम्मिलित होने वाले समस्त व्यक्तियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाना अनिवार्य होगा.वहीँ उच्च ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग वर्जित होगा.
आयोजन से पूर्व स्थानीय थाना प्रभारी को सूचित करना जरूरी होगा. इसके साथ ही आयोजन के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था हुई तो आयोजनकर्ता पर होगी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.