
नई दिल्ली। आईपीएल 2022 (IPL 2022) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल के समय में बदलाव किया गया है। अब यह मैच 7.30 की जगह रात 8 बजे से शुरू होगा। T20 लीग की क्लोजिंगे सेरेमनी (Closing Ceremony) के कारण बीसीसीआई (BCCI) ने यह कदम उठाया है। सेरमनी 6.30 बजे से शुरू होगी और यह 50 मिनट तक चलेगी। इसमें बॉलीवुड के कई स्टार शामिल होंगे। वहीं टॉस 7.30 बजे किया जाएगा।
T20 लीग में इस बार 10 टीमें उतर रही हैं। गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। दोनों टीमें पहली बार टूर्नामेंट में उतर रही हैं। खबरों के अनुसार, क्लोजिंग सेरेमनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 2008 से 2017 तक रात के मैच 8 बजे ही शुरू होते थे। 2018 के बाद पहली बार क्लाेजिंग सेरेमनी होने जा रही है। हालांकि 26 मार्च शुरू हुए टी20 लीग के 15वें सीजन का उद्घाटन कार्यक्रम नहीं हुआ था। बाद में अपेक्स काउंसिल की बैठक में क्लोजिंग सेरेमनी पर फैसला हुआ.