नई दिल्ली। IPL 2021 के 41वें मैच में दिल्ली की पारी के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल दिल्ली की पारी के दौरान अश्विन और केकेआर गेंदबाज टीम साउदी के बीच कहासुनी हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल हुआ ये कि टिम साउदी(Tim Southee) ने अश्विन (Ashwin) को कैच आउट कर दिया। इसके बाद गेंदबाज ने अश्विन को छेड़ते हुए कुछ शब्द कहे, जिसपर अश्विन भड़क गए और पवेलियन लौटना छोड़कर गेंदबाज की ओर जाकर बहस करने लगे. जब अश्विन और साउदी के बीच बहस हो रही थी तो केकेआर के कप्तान मॉर्गेन ने अश्विन को इशारा करते हुए कुछ कहा, जिससे अश्विन का पारा और भी बढ़ गया और वो मॉर्गेन से भी लड़ाई करने के लिए जाने लगे.
Ravi Ashwin is fired up he's talking with the umpires about the words said by Tim Southee. #IPl2021 pic.twitter.com/cz2M5N6Pjv
— Cricket Page (@CricketPage3) September 28, 2021
इस बिगड़ते माहौल बिगड़ता देख केकेआर के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक दोनों के बीच में आकर माहौल को शांत किया. वहीं कप्तान रिषभ पंत भी इस बहस में शामिल होने की कोशिश करने लगे. लेकिन कार्तिक ने अश्विन और पंत को मामले में ज्यादा उलझने से रोका.
READ MORE:IPL 2021: बीसीसीआई ने आईपीएल के आखिरी दो लीग मैचों के टाइमिंग में किया बड़ा बदलाव, जानिये मैच का समय
Ash vs Morgs 👀🔥 https://t.co/VYC79kDuqE
— Jay (@bhavsarJ2_0) September 28, 2021
दिनेश कार्तिक के अलावा अंपायर ने भी अश्विन को पवेलियन जाने के लिए कहा. इसके बाद रविचन्द्र अश्विन पवेलियन की और लौट गए. लेकिन उनके चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा था. इसके बाद जब दिल्ली की पारी समाप्त हुए तो भी अश्विन अपने कोच रिकी पोंटिंग से इस मसले में बात करते दिखे.
टीम के कोच रिकी पोंटिंग और मोहम्मद कैफ ने मिलकर अंपायर से इस बारे में काफी देर कर बात की, हालांकि यह बात अभी तक सामने नहीं आ पाई है कि पिच पर अश्विन और साउदी के बीच ऐसा क्या हुआ जिसके बाद अश्विन भड़क गए और बीच मैदान पर लड़ाई करने पर उतर आए.