नई दिल्ली। आईपीएल 2020 का चैथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने चेन्नई को 16 रन से हरा दिया। मुंबई इंडियंस को हराकर अपना दूसरा मैच खेलने उतरी एमएस धौनी की कप्तानी वाली टीम आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज मैच खेल रही राजस्थान रॉयल्स से हार गई।
शारजाह के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। धौनी का ये फैसला सही साबित हो ही रहा था कि संजू सैमसन ने छक्कों की बारिश कर दी। राजस्थान की टीम ने संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ के अर्धशतक के दम पर 217 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 200 रन बना सकी और मैच 16 रन से हार गई। मैच में धौनी ने लगातार 3 छक्के लगाए।