IPL-12: आईपीएल में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद में किंग्स इलेवन पंजाब को 45 रनों से हराकर प्लेआफ में क्वालिफाई करने की ओर कदम बढ़ाए. हैदराबाद की जीत में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के अर्धशतक के बाद लेग स्पिनर राशिद खान की फिरकी के जादू का अहम योगदान रहा.
इस जीत से सनराइजर्स के 12 मैचों में छह जीत से 12 अंक हो गए हैं और टीम चौथे स्थान पर बरकरार है. पंजाब के 12 मैचों में पांच जीत से 10 ही अंक हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा.
किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मुजीब उर रहमान.