एडीजी के ठिकानों पर तीसरे दिन भी जांच, विदेशी बैंकों में खाते के दस्तावेज भी मिले

रायपुर। एडीजी जीपी सिंह के ठिकानों पर तीसरे दिन भी जांच चल रही है। 54 घंटे की एसीबी छापेमारी में विदेशों में खाते और निवेश संबंधी कई ऐसे अहम दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच जीपी सिंह के घर पर ही की जा रही है। बीते 54 घंटों से एडीजी जीपी सिंह अपने घर में बंद हैं। उनके साथ उनका बेटा और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं।
जीपी सिंह ने फोन पर कुछ लोगों से बात भी की है, लेकिन, एसीबी की नजर उन पर लगातार बनी हुई है। कुछ दस्तावेजों में अफसर और नेताओं के नाम भी मिलने की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार, जीपी सिंह की अभी गिरफ्तारी नहीं होगी। आज छापे की कार्रवाई पूरी हो सकती है और एसीबी टीम बंगले से निकल सकती है।
जांच टीम के अधिकारियों को यहां से कुछ दस्तावेज और पुराने फटे पन्ने मिले हैं। इस डायरी में जादू-टोने से जुड़ी बातें लिखी हुई हैं। कुछ ऐसा अजीबो-गरीब सामान भी सिंह के यहां से मिला है, जो अमूमन तंत्र-मंत्र के काम आया करता है। एक डायरी में कोड वर्ड में कुछ अधिकारियों के बारे में अजीबो-गरीब बात लिखी हैं। जादू-टोने की बातें ये च्वसपबम महकमे के ही बड़े अधिकारियों के बारे में हैं। डायरी में लिखा है- वह थाईलैंड से 20 पैर वाला कछुआ मंगवा चुका है। उसकी बलि देने के बाद कुछ भी कर सकेगा। इन सब पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।