
रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने वाली है। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। यह मुकाबला 21 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है।
बीसीसीआई(BCCI) ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी सौंपी है। छत्तीसगढ़ में आईपीएल और रोड सेफ्टी टूर्नामेंट के आयोजन तो हुए हैं, लेकिन पहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जायेगा। यह मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होगा। यह मैच 21 जनवरी 2023 को शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा रायपुर में खेला जाना है। यह प्रथम अवसर है जब रायपुर को अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिली है। तीन वनडे की सीरिज का दूसरा मैच रायपुर में खेला जायेगा।