
सूरजपुर। सूरजपुर कांग्रेस में आपसी कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में दो दिन पूर्व कांग्रेस के कार्यकर्ता और जनपद पंचायत अध्यक्ष जगलाल सिंह देहाती ने अपने ही दफ्तर में जूते की माला पहन कर अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। वहीं आज कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन सूरजपुर दौरे पर पहुंचे थे। उनके सामने भी जनपद अध्यक्ष ने सार्वजनिक तौर पर यह कहा कि यदि उनके सम्मान की बात आएगी तो वह आगे भी सार्वजनिक रूप से ऐसा विरोध करेंगे। वहीं अल्पसंख्यक के प्रकोष्ठ ने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है और यदि किसी को भी कोई समस्या हो तो उसे अपनी बात पार्टी फोरम में रखना चाहिए ना कि सार्वजनिक मंच पर। READ MORE :बड़ी खबर : जूतों की माला पहनकर कार्यालय पहुंचा जनपद पंचायत अध्यक्ष, फेसबुक में लाइव आकर बताई आपबीती, जानिए क्या है पूरा मामला
फिलहाल कांग्रेस का आपसी कलह थमता नहीं दिख रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि चुनावी साल में कांग्रेस इस गुटबाजी पर कैसे रोक लगाने में सफल हो पाएगी।