अपडेट अंतरिम बजटः किसानों के खातों में जमा होंगे 6,000 रुपए, मजदूरों को मिलेगी पेंशन
नई दिल्ली : मोदी सरकार के कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल आज संसद में अंतरिम बजट पेश कर रहे हैं। गोयल ने बजट स्पीच पेश करते हुए अंतरिम बजट में विभिन्न घोषणाएं की। इसमें किसानों के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण घोषणा की है। सरकार ने मेगा पेंशन योजना शुरू की।
ये रही प्रमुख घोषणाएं-
– दो हैक्टेयर की खेती वाले किसानों के खातों में सीधे जमा होगा 6 हजार रुपए। इसमें 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा।
– पीएम किसान सम्मान निधि के लिए 75000 करोड़ का पैकेज ।
– पशुपालन और मत्स्य पालन करने वाले किसानों को कर्ज में दो फीसदी ब्याज की छूट।
– आपदा पीडित किसानों को ब्याज में 5% की छूट मिलेगी।
– गायों के लिए सरकार शुरू करेगी कामधेनु योजना। इसके लिए राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की घोषणा की गई है। इस पर 750 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
– प्रधानमंत्री श्रम योगी मनधन योजना के तहत 60 साल की आयु के बाद असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए प्रति माह 100 रुपए के योगदान के साथ 3000 रुपए प्रति माह की मासिक पेंशन का आश्वासन। पेंशन योजना से असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ श्रमिकों को लाभ होगा।
– सैनिकों को दिए जाने वाले 3500 रुपए को बोनस को 7000 किया गया।
– ग्रैच्यूटी की सीमा 20 लाख रुपए ।