अंतरिम बजट 2019 अपडेट : घरेलू कामगारों के लिए बड़ा ऐलान, हर महीने मिलेगी 3000 रुपए की पेंशन
नई दिल्ली : सरकार ने घरेलू कामगारों की मदद के लिए श्रम योगी मानधन योजना का ऐलान किया है. वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे पीयूष गोयल ने Budget 2019 पेश करते हुए इस पेंशन योजना का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 10 करोड़ असंगठित मजदूरों को इस पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा. घरेलू कामगारों के लिए मासिक पेंशन योजना लागू होगी.
उन्होंने कहा कि 60 साल पूरे होने पर हर महीने तीन हजार की पेंशन मिलेगी. इसके लिए 100 रुपए हर महीने देने होंगे. इससे असंगठित मजदूरों में काम करने वाले मजदूरों को फायदा मिलेगा.
गोयल ने कहा कि काम के दौरान किसी मजदूर की मौत होने पर अब मुआवजे के तौर पर 2.5 लाख की बजाए छह लाख रुपए दिए जाएंगे. ईपीएफओ की तरफ से मृतक के परिजनों को सहायता राशि के तौर पर 2.5 लाख की बजाए छह लाख की मदद मिलेगी. योजना के तहत 21 हजार तक वेतन वाले मजदूरों का बोनस 7 हजार रुपए होगा.