अंतरिम बजट 2019 : आज हो सकते हैं ये पांच बड़े ऐलान
नई दिल्लीः पीयूष गोयल आज लोकसभा में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश करने जा रहे हैं. जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि इस अंतरिम बजट में किसानों, मध्यमवर्गीय परिवारों और किसानों के लिए सरकार कई बड़ी सौगातें दे सकती है. बता दें, परंपरा है कि चुनाव के बाद आने वाली सरकार ही पूरा बजट पेश करती है. हालांकि, यह मोदी सरकार का अंतिम बजट है, इसलिए कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयुष गोयल की कोशिश रहेगी कि वह सभी वर्गों को रिझाने में कामयाब हों. क्योंकि इस बजट में जो भी घोषणाएं की जाएंगी उसका असर कहीं न कहीं आगामी लोकसभा चुनाव में भी देखने को जरूर मिलेगा.
बता दें पीयूष गोयल ने 23 जनवरी को ही अंतरिम वित्त मंत्री के तौर पर वित्त मंत्री का पदभार संभाला है, जिसके चलते यह पहली बार होगा जब पीयूष गोयल बजट पेश करेंगे. सूत्रों के मुताबिक बजट 2019-20 का आकार 27 लाख करोड़ के आस-पास हो सकता है. जिसमें मध्यमवर्ग, किसान और युवाओं के लिए योजनाओं की घोषणा की जा सकती है. वहीं आयकर में छूट की सीमा बढ़ाने का ऐलान करके मोदी सरकार करदाताओं के लिए भी कई बड़ी सौगातों का ऐलान कर सकती है. यहां जानें पीयूष गोयल के बजट से जुड़ी कुछ खास बातें-
आयकर में छूट
उम्मीद है कि पीयूष गोयल अपने अंतरिम बजट में आयकर में छूट की मौजूदा सीमा ढाई लाख से बढ़ाकर तीन लाख रुपये कर सकते हैं.
महिला वर्ग के लिए आयकर
बजट में मोदी सरकार पुरुष करदाताओं के साथ-साथ महिला करदाताओं के लिए भी आयकर की छूट की सीमा तीन लाख से बढ़ा कर सवा तीन लाख रुपये कर सकती है
60 से 80 साल के करदाताओं के लिए आयकर
वहीं ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि 60 से 80 साल के करदाताओं के लिए भी मोदी सरकार आयकर में छूट की सीमा बढ़ा सकती है और आयकर में छूट की सीमा तीन लाख से बढ़ाकर साढ़े तीन लाख रुपये कर सकती है.
Budget 2019: जानें कैसे पेश होता है बजट, क्या है इसकी प्रक्रिया
80-सी के तहत कर छूट की सीमा
इनकम टैक्स की धारा 80-सी के तहत कर छूट की सीमा भी मौजूदा डेढ़ लाख से दो लाख रुपये तक की जा सकती है.