अंतरिम बजट 2019 : कैबिनेट ने दी मंजूरी, थोड़ी देर में लोकसभा में पेश होगा बजट
नई दिल्लीः केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के पहले पांच साल के कार्यकाल का अंतिम बजट आज संसद में पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री पीयूष गोयल सुबह वित्त मंत्रालय पहुंचे, और इसके बाद बजट डॉक्यूमेंट अंतरिम बजट 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की औपचारिक मंजूरी के लिए ले गए. इस दौरान वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल और पोन राधाकृष्ण भी उनके साथ थे. इसके बाद वित्त मंत्री संसद पहुंचे.
LIVE अपडेट
– केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, रविशंकर प्रसाद संसद भवन पहुंचे.
– अंतरिम बजट के साथ ही रेल बजट भी पेश किया जाएगा.
– रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि उम्मीद है कि इस बार के बजट में रेलवे में निवेश बढ़ेगा.
– रेलवे में निवेश बढ़ाकर सीसीटीवी कैमरे, वाईफाई आदि लगाए गए हैंः रेल राज्य मंत्री
– संसद भवन में कैबिनेट बैठक जारी है, बैठक के बाद बजट पेश किया जाएगा.
– वित्त मंत्री पीयूष गोयल संसद पहुंच चुके हैं. कैबिनेट की बैठक के बाद लोकसभा में बजट पेश किया जाएगा.
– वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से बजट की औपचारिक मंजूरी ली.
– बजट की कापियां संसद सदस्यों और मीडिया को दी जाएंगी.
– अंतरिम बजट की कापियां संसद भवन परिसर में पहुंच चुकी हैं.
– सुबह करीब 8.45 बजे वित्त मंत्री पीयूष गोयल वित्त मंत्रालय पहुंचे
– सुबह वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल वित्त मंत्रालय के लिए निकलने से पहले पूजा करते दिखे.
– चुनाव से पहले पेश होने के कारण इस बार के बजट के लोकलुभावन होने की संभावनाएं हैं.
– इस बार के बजट में नौकरीपेशा को ध्यान में रखकर सरकार इनकम टैक्स में छूट की सीमा बढ़ा सकती है.
– जानकारों का मानना है कि मौजूदा इनकम टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख को बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक किया जा सकता है.
ऐसा अनुमान है कि बजट में न्यूनतम आय गारंटी योजना का ऐलान भी किया जा सकता है. जानकारों का भी कहना है कि कर्ज माफी से बेहतर है किसानों को आर्थिक मदद दी जाए. ऐसे में अगर इसकी घोषणा की जाती है तो चुनाव में इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा. वहीं यह भी उम्मीद है कि मोदी सरकार किसानों के लिए राहत पैकेज की घोषणा कर सकती है.
इसके तहत हर किसान के खाते में पैसे आएंगे. नीति आयोग ने भी ऐसी सिफारिश की है जिसमें किसानों के खाते में हर साल 15 हजार रुपये डालने की बात कही गई है.