Uncategorized
BIG BREAKING : मदनवाड़ा नक्सली हमले की जांच रिपोर्ट सदन में पेश, एसपी सहित 29 जवान हुए थे शहीद
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा में पेश की गई मदनवाड़ा नक्सली हमले की न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मदनवाड़ा नक्सली हमले की रिपोर्ट पेश की. 12 जुलाई 2009 की हुई घटना में राजनांदगांव के तत्कालिन एसपी विनोद कुमार चौबे समेत पुलिसकर्मियों की शहादत हुई थी।
बता दें कि 12 जुलाई 2009 की सुबह राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा स्थित ग्राम कोरकोट्टी एवं कारेकट्टा में नक्सलियों ने हमला किया था। इस दौरान राजनांदगांव के तात्कालीन एसपी विनोद चौबे सहित 25 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। घटना के 11 वर्ष बाद राज्य सरकार द्वारा जांच करने के आदेश दिया। जिसके लिए सेवानिवृत न्यायाधीश शंभूनाथ श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक सदस्यीय विशेष जांच टीम का गठन किया गया था।