छत्तीसगढ़
CG NEWS : स्कूली छात्रा के आत्महत्या मामले में जांच कमेटी गठत, कलेक्टर को सौपेंगे रिपोर्ट
कांकेर। विकासखंड कांकेर अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हारपुरी में कक्षा 11वीं की छात्रा द्वारा जहर सेवन कर आत्महत्या कर लेने के प्रकरण में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।
बता दें बारदेवरी निवासी दुर्गेश्वरी मंडावी द्वारा जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली गई थी। जांच समिति में राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला परियोजना समन्वयक आर.पी.मिरे, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक सिनीवाली गोयल, महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया और सहायक खंड शिक्षा अधिकारी कांकेर दीपक ठाकुर को शामिल किया गया है। जांच समिति उक्त प्रकरण की विस्तृत जांच कर 17 अक्टूबर तक जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर के माध्यम से कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे।