
नई दिल्ली। आंध्रप्रदेश के आईटी और इंडस्ट्रीज मिनिस्टर गौतम रेड्डी का आज सोमवार सुबह निधन हो गया. मंत्री रेड्डी का 50 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से हैदराबाद में निधन हो गया है। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। ICU में इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मंत्री गौतम रेड्डी के आकास्मिक निधन से परिवार और पूरे राजनीति जगत में शोक की लहर है।
Hyderabad | Andhra Pradesh IT & Industries Minister Gautham Reddy passed away today morning after suffering a heart attack pic.twitter.com/U6xfZpDtS5
— ANI (@ANI) February 21, 2022