जिले के हॉटस्पॉट इलाको में CCTV इंस्टॉल करने की पहल, SP भावना गुप्ता ने कहा-CCTV की मदद से अपराधियों तक पहुँचना हो जाता है आसान..
सूरजपुर- जिले में चोरी और असामाजिक घटनाएं आये दिन हो रही है और इन घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस के सामने चुनौती भी होती है. जहा इन घटनाओं को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे एक नियंत्रण का काम करती है. लेकिन जिले के व्यवसायियों और दुकानदारो में सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर जागरूकता का अभाव नजर आता है.
जिसको लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि जहा सीसीटीवी कैमरे होते है. उन इलाकों में असामाजिक घटनाएं कम हो जाती है और सीसीटीवी कैमरों की मदद से कई अपराधियो तक पहुचना पुलिस के लिए आसान हो जाता है.
ऐसे में अब एसपी ने बताया कि जिला प्रशासन की मदद से जिले के सभी नगरीय इलाको के हॉटस्पॉट इलाको में सीसीटीवी इंस्टॉल करने की शुरुआत की जा रही है. इसके साथ ही बड़े और सक्षम दुकानदारों की बैठक लेकर सीसीटीवी कैमरे दुकानों में इंस्टॉल करने के निर्देश भी दिए जा रहे है.
बहरहाल एसपी की सीसीटीवी लगवाने की पहल से आने वाले दिनों में शायद आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने में तीसरी आंख की नजर एक बेहतर उपाय साबित होगी.
read more…