विधायक इंदु बंजारे ने एनीकेट के संबंध में मांगी जानकारी, मंत्री ने बताया- 4 साल में बने 19 एनीकेट
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में विधायक इंदु बंजारे ने सवाल किया कि- जांजगीर-चांपा जिले में 1 अप्रैल 2014 से 31 दिसंबर 2018 तक कहां-कहां कितनी राशि से एनीकट और बांध का निर्माण कराया गया। इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि इस अवधि में 19 एनीकट का निर्माण किया गया है। किसी भी बांध का निर्माण नहीं किया गया। गर एनीकट या बांधों के निर्माण में कोई अनियमितता होगी तो जांच कराई जाएगी।
विधायक अजीत जोगी ने आवारा पशुओं का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि एक गांव के आवारा पशुओं को दूसरे गांव में भेज दिया जाता है। सरकार को हर दो-तीन गांव में आवारा पशुओं के लिए गौशाला का निर्माण करना चाहिए। इस सवाल का जवाब देते हुए कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि सुराजी योजना और गरवा प्रोजेक्ट के माध्यम से आवारा पशु और पशुधन की व्यवस्था की जा रही है।