
बिलासपुर । कानन पेंडारी के चिड़ियाघर ( Kanan Pendari zoo ) में एक उम्रदराज चीतल (Chital) की मौत हो गई है। इसमें प्रबंधन (Management) की बडी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां कोरोना संक्रमण से बचाव के तहत अब तक सेनिटाइजेशन ( sanitijation) नहीं किया गया है।
सामने आई प्रशासन की लापरवाही
चीतल की मौत कोरोना ( covid- 19) संक्रमण से हुई ये खबर वायरल होने के बाद कानन पेंडारी में हड़कंप मच गया है। इसके अलावा यहां लॉकडाउन ( lock down) के दौरान जानवरों की देखरेख में भी लापरवाही बरती गई है। वहीं यहां के अधिकारियों ने कर्मचारियों के भरोसे ही कानन पेंडारी को छोड़ दिया है।
अमेरिका में एक बाघिन कोरोना वायरस से संक्रमित
गौरतलब है कि अमेरिका (America) के प्रसिद्ध ब्रांक्स चिड़ियाघर में मलय प्रजाति की एक बाघिन कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी। संभवत: उसे चिड़ियाघर के लक्षणमुक्त एक कर्मचारी से संक्रमण हुआ। इस मामले को अमेरिका में किसी जानवर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पहला ज्ञात मामला माना जा रहा है। इसके साथ ही मानव से जानवर में इस घातक विषाणु के संक्रमण को लेकर नए प्रश्न उठ खड़े हुए हैं।