बड़ी खबर
घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने LoC पर आतंकी को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर। पुंछ जिले में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है। सेना ने LoC पार करने की कोशिश में लगे एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकी के पास से सेना ने 2 AK-47 बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह लगभग 10 बजे सेना ने पुंछ सेक्टर (J-K) में नियंत्रण रेखा के पास कुछ व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखी। ये लोग नियंत्रण रेखा पार भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना ने घुसपैठियों को चुनौती दी, जिन्होंने उन पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। आतंकी के शव के पास से दो एके-47 राइफल, एक पिस्तौल और कुछ कारतूस बरामद की गई है। इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।