भारतीय रेलवे ट्रेन में शुरू कर रहा यह स्पेशल सीट, नाम दिया ‘बेबी बर्थ’, जानें इसकी खासियत

नई दिल्ली। दिल्ली मंडल उत्तर रेलवे ने नवजात बच्चों संग ट्रेन में सफर करने वाली महिलाओं की सुविधा के लिए पहल करते हुए चुनिंदा ट्रेनों में परीक्षण के आधार पर ट्रेनों में बेबी बर्थ की शुरुआत की है। हालांकि, यह अभी ट्रायल के तौर पर है। अगर इसका परीक्षण सफल रहा तो जल्द ही कई ट्रेनों में यह देखने को मिलेगा।
दरअसल, सबसे पहले उत्तर रेलवे के लखनऊ डिविजन ने बेबी बर्थ नाम से यह खास पहल की है, जिसमें लोअर बर्थ के साथ एक छोटा बर्थ जुड़ा होगा, जो बच्चे के लिए होगा। इसे बेबी बर्थ कहा जाएगा। यह बर्थ उन महिला यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगी जो अपने बच्चों के साथ बाहर जाती हैं और अपने साथ यात्रा कर रहे बच्चों को अतिरिक्त बर्थ में सुलाकर इसका लाभ उठा सकती हैं। रेलवे बर्थ के बगल में सुरक्षा उपाय के तौर पर एक स्टॉपर भी मुहैया कराएगा ताकि छोटा बच्चा सोते समय नीचे न गिरे।
डीआरएम, लखनऊ ने ट्वीट कर इस पहले को मदर्स डे को डेडिकेट किया। इसे पहल के तौर पर लखनऊ मेल के कोच नंबर 194129/बी4 में बर्थ नंबर 12 और 60 में एक बेबी बर्थ की शुरुआत की गई है, ताकि मां अपने बच्चे के साथ यात्रा कर सकें। यह सीट फोल्डेबल है और स्टॉपर से सुरक्षित है।