देश-विदेश
भारतीय मूल के उद्योगपति गोपीचंद हिंदुजा ब्रिटेन के सबसे अमीर शख्स, छठी बार हासिल की उपलब्धि
भारतीय मूल के उद्योगपति गोपीचंद हिंदुजा ने ब्रिटेन में जारी हुई अमीरों की सूची में लगातार छठी बार यूनाइटेड किंगडम के सबसे अमीर शख्स का खिताब हासिल किया है।
लिस्ट के मुताबिक, नए अमीरों की लिस्ट में हिंदुजा शीर्ष पर हैं। उनकी संपत्ति 2024 में करीब 2.196 बिलियन पाउंड बढ़कर 37.196 बिलियन पाउंड हो गई। गोपीचंद हिंदुजा ब्रिटेन के प्रतिष्ठित हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) के चेयरमैन हैं। उन्होंने 1959 में मुंबई में फैमिली बिजनेस में शामिल होकर करियर शुरू किया था।