शोक में डूबी भारतीय क्रिकेट टीम, बांह में काली पट्टी बांधकर मेलबर्न के मैदान में उतरे खिलाडी, जाने कब बांधते हैं खिलाडी काली पट्टी…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में भारतीय महिला और पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शुक्रवार को अपने-अपने मैचों बांह पर काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरे।भारत के आर्थिक सुधारों के जनक मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में बृहस्पतिवार रात को दिल्ली में निधन हो गया। वह 2004-14 के दौरान भारत के प्रधानमंत्री थे। उन्हें 1991 में भारत के आर्थिक उदारीकरण के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है।
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब मैदान पर उतरी तो खिलाड़ी के बांह पर काली पट्टी बंधी हुई थी। इस काली पट्टी से साफ था कि टीम इंडिया के खिलाड़ी शोक में है।
बता दें कि क्रिकेट में ब्लैक बैंड के साथ तभी किसी टीम के खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं जब कोई बड़ा क्रिकेटर या फिर देश का कोई बड़े व्यक्तित्व प्रति शोक जाहिर करना होता है। ऐसे में हजारों मील दूर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपनी श्रद्धांजलि दी है।
बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने रक्तदान कर सरकार से सेवा सुरक्षा की लगाई गुहार