बेंगलुरु। लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। मंगलवार को विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रेसिडेंट सोनिया गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई नेता शामिल हुए।
विपक्षी दलों की मीटिंग के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बताया कि गठबंधन का नाम INDIA होगा। इसमें आई (I) – भारतीय (Indian), एन (N) -राष्ट्रीय ( National), डी (D)-विकासवादी (Developmental), आई (I)- समावेशी (Inclusive) और ए (A) – गठबंधन (Alliance) है। INDIA का फुल फॉर्म है- ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस’ यानि भारतीय राष्ट्रीय विकासवादी समावेशी गठबंधन।
खरगे ने 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले रणनीति पर चर्चा करने के लिए हो रही 26 विपक्षी दलों की बैठक में कहा कि कांग्रेस की सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कहा, ‘‘इस बैठक में हमारी मंशा अपने लिए सत्ता हासिल करने की नहीं है। हमारा इरादा हमारे संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरेपक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा करना है।’’