नई दिल्ली
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप-2019 का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप की बात करें तो तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ हर मैच में जीत दर्ज की है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 6 मैच हुए हैं। अब भारतीय फैंस यही चाहते हैं कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने शत-प्रतिशत रेकॉर्ड को बरकरार रखे। यहां शुक्रवार के बाद से ही बारिश हो रही थी, लेकिन फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि फिलहाल मौसम साफ है।
टॉस
भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने जीता टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया है। चोटिल शिखर धवन की जगह केएल राहुल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे। शिखर की जगह विजय शंकर प्लेइंग XI में शामिल किए गए हैं। यह उनका वर्ल्ड कप डेब्यू मैच होगा। पाकिस्तान ने दो बदलाव किए हैं। आसिफ अली और शाहीन अफरीदी के स्थान पर इमाद वसीम और शादाब खान खेलेंगे।
टीमें….
टीम इंडिया
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान टीम
इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), शोएब मलिक, इमान वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर
भारत vs पाकिस्तान: वनडे रेकॉर्ड
- मैच 131
- भारत 54
- पाकिस्तान 73
- नो रिजल्ट 04
- विनिंग % 42.52
भारत vs पाकिस्तान: वर्ल्ड कप रेकॉर्ड
- मैच 06
- भारत 06
- पाकिस्तान 00
- विनिंग% 100
WC में भारत का 100% विनिंग रेकॉर्ड
1. विश्व कप- 1992: भारत 216/7, पाक 173-10
रिजल्ट: भारत 43 रन से जीता
2. विश्व कप- 1996: भारत 287/8, पाक 248/9
रिजल्ट: भारत 39 रन से जीता
3. विश्व कप- 1999: भारत 227/6, पाक 180
रिजल्ट: भारत 47 रन से जीता
4. विश्व कप- 2003: पाक 273/7, भारत 276/4
रिजल्ट: भारत 6 विकेट से जीता
5. विश्व कप- 2011: भारत 260/9, पाक 231
रिजल्ट: भारत 29 रन से जीता
6. विश्व कप- 2015: भारत 300/7, पाक 224/10
रिजल्ट: भारत 76 रन से जीता