रायपुर। रोड सेफ्टी क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और युवराज की आतिशी पारी से इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 56 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद इंडिया लीजेंड्स सेमीफाइनल में पहुंच गई है। रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में कप्तान सचिन तेंदुलकर ने अपनी पारी में अर्धशतक जड़ा। 37 गेंदों में मास्टर ब्लास्टर ने 9 चैके और एक छक्का जड़ा। सचिन ने कुल 60 रन बनाए मगर इसके बाद वो कैच आउट हो गए। इनके बाद मौजूद मैच में सबसे ज्यादा रन युवराज सिंह ने बनाए। लगातार 4 छक्के लगाकर युवराज ने लोगों की धड़कनें बढ़ा दीं।
युवराज की परफॉर्मेंस से पूरा स्टेडियम भारत माता की जय, सिंह इज किंग के नारों से गूंज उठा। अगली स्ट्राइक मिलते ही फिर से युवराज ने फिर से छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 205 रनों का लक्ष्य दिया। टीम ने 204 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाए इसके बाद बैटिंग करने आए अफ्रीका के खिलाड़ी इंडिया की तरफ से मिले बड़े लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रहे। 56 रनों से दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ये मैच अपने हाथों से गंवा दिया। अफ्रीका के मॉर्न वॉन ने 48 रन बनाए मगर ये अर्धशतक नहीं लगा सके और इसी स्कोर पर आउट हो गए। कप्तान जॉन्टी रॉर्ड्स ने 22 रन बनाए। लूट्स जीरो पर आउट हुए। दक्षिण अफ्रिका के खिलाड़ियों ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए।