
रायपुर। विधानसभा में वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बजट भाषण में छत्तीसगढ़ की जीडीपी को 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने के लक्ष्य की बात भी कही। मंत्री ने कहा, 2047 के दीर्घकालिक विजन तक पहुंचने से पहले हमें मध्यम अवधि के मिडिल टारगेट बनाने होंगे। हम छत्तीसगढ़ के लिए तय कर रहे हैं कि 2047 तक हमारा छत्तीसगढ़ विकसित छत्तीसगढ़ होगा। उसे लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए मिडिल टर्म टारगेट क्या होगा वह हम निर्धारित करने का प्रयास कर रहे हैं।
5 साल में GDP 10 लाख करोड़ करना हमारा महत्वाकांक्षी लक्ष्य
ओपी चौधरी ने कहा कि मोदी जी ने देश की अर्थव्यवस्था के लिए मध्य अवधि टारगेट के रूप में पांच ट्रिलियन और 10 ट्रिलियन इकोनॉमी का लक्ष्य रखा है। उन्होंने अगले 5 सालों के लिए भारत को तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने का टारगेट रखा है। हम भी इसी तरह का मध्य अवधि लक्ष्य निर्धारित करना चाहते हैं। आज हमारे छत्तीसगढ़ की GDP लगभग 5 लाख करोड़ है, जिसे आने वाले 5 साल में 2028 तक 10 लाख करोड़ करना हमारा महत्वाकांक्षी लक्ष्य है। इसके लिए हमने 10 आधार स्तंभ तैयार किया है इसके आधार पर हम विकास की रफ्तार नापेंगे बजट में जीडीपी दोगुनी करने पर जोर होगा।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया, 10 स्तंभों पर आधारित बजट जानें कौन से हैं वो स्तंभ #opchaudhary