नाबालिग की दुष्कर्म और हत्या, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने दिए ये निर्देश

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बीते गुरुवार को छत्तीसगढ़ की नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या को अंजाम दिया. इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीड़ित परिवार की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है. सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की जाए.
गौरतलब है कि बच्ची की लाश गाजियाबाद के एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिली. गाजियाबाद स्थित कविनगर थाना के अन्तर्गत सेक्टर 23 में निर्माणाधीन बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर बच्ची की बगैर कपड़ों की खून से लथपथ लाश मिली.
बच्ची का दुष्कर्म करके उसकी हत्या कर दी गई
यह आशंका जताई जा रही है कि बच्ची का दुष्कर्म करके उसकी हत्या कर दी गई. यह जानकारी मिली है कि बच्ची बीते बुधवार की शाम से ही लापता थी. फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है. मृतक बच्ची का परिवार छत्तीसगढ़ से गाजियाबाद में मजदूरी करके गुजर-बसर कर रहा था.