
DURG. हिंदुओं की आराध्य देवी माता सीता और भगवान श्री राम पर अभद्र टिप्पणी (Objectionable comments) का पोस्ट फेसबुक पर वायरल हुआ। जिस पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दुर्ग के कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है, उन्होने सोशल मीडिया में हिंदू देवी देवता पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
इस मौक़े पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के दुर्ग अध्यक्ष एवं संयोजक ने बताया कि सोशल मीडिया फेसबुक पर किसी व्यक्ति द्वारा भगवान श्री राम व माता सीता के विषय में अभद्र टिप्पणी की गई है जो कि घोर निंदनीय है l विश्व हिंदू परिषद इसकी घोर निंदा करता है. अभद्र टिप्पणी करने वाले शख्स के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर सख्त सजा दी जाए.
वही मामले पर दुर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए दुर्ग पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 299 एवं आईटी एक्ट 66 बी के तहत कार्रवाई की गई l साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की, कि लोगों की भावनाओं को आहत करने जैसी टिप्पणी सोशल मीडिया पर पोस्ट ना करें .